लवासा खुलासे से शरद पवार को घेरने वाले पूर्व आईपीएस अधिकारी वाई.पी. सिंह ने नया शिकार ढूंढा है. बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और मुंबई पुलिस वाई.पी. सिंह के हमलों का ताजा शिकार बने हैं. वाई.पी. सिंह ने मुंबई पुलिस पर 2002 के हिट-एंड-रन केस में सलमान खान को बचाने का आरोप लगाया है.