गुरुवार को देश की 23 बड़ी हस्तियों की तरफ से जंतर मंतर पर साझा अपील के बाद तय हो गया है कि टीम अन्ना राजनीति में उतरेगी. अन्ना के मुताबिक शुक्रवार शाम 5 बजे अनशन भी टूट जाएगा. अन्ना हजारे ने कहा कि देश के लिए राजनीतिक विकल्प जरुरी है.