छुट्टियां के दिन है और मंदिरों में उमड़ रही भारी भीड़ को निशाना बनाने की फिराक में हैं आतंकवादी. महाराष्ट्र एटीएस की इस खुफिया सूचना के बाद देश के तमाम मंदिरों को अलर्ट कर दिया गया है. शिरडी के साईं बाबा के मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था चार गुनी बढ़ा दी गई है. यहां रोज चालीस हजार से ज्यादा भक्त पहुंच रहे हैं.. जिनकी सघन तलाशी ली जा रही है.. और शिरडी के साईं मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों से हर संदिग्ध व्यक्ति पर नजर रखी जा रही है.