उत्तर प्रदेश में खाकी वर्दी पर एक बार फिर दाग लगा है. दाग है एक लाश के अपमान का. जेपी नगर में सारी हदें पार करते हुए एक इंस्पेक्टर ने बुलेट का निशान देखने के लिए बूट से पलट दी लाश. वो भी सूबे की एसपी की आंखों के सामने. मामला तूल पकड़ने के बाद पुलिस सफाई में उतर गई है लेकिन सवाल उठ रहे हैं कि कब खत्म होगा ये अंधा कानून.