उत्तराखंड में कांग्रेस हाईकमान के खिलाफ विरोध का पहाड़ खड़ा हो गया है. हरीश रावत ने सीएम पद को लेकर दावेदारी पार्टी की टूट तक खींच दी है. फिलहाल विजय बहुगुणा ने सीएम पद की शपथ तो ले ली है पर बहुमत वाले सीएम वो तभी कहलाएंगे जबकि विधानसभा में बागियों को हराएंगें.