सुबह से ही जिस फैसले का पूरे देश को इंतजार था, उस पर से पर्दा उठ चुका है. आरूषि तलवार और नौकर हेमराज की हत्या राजेश और नूपुर तलवार ने ही की थी. बिना चश्मदीदों के... सिर्फ सबूतों के आधार पर अदालत ने माता पिता को अपने बेटी का हत्यारा करार दिया है और दोनों को फिलहाल डासना जेल भेज दिया गया है.