अहमदाबाद में सरेआम बीच सड़क पर दो गुटों के लोग आपस में भिड़ गए. आप देख सकते हैं कि कैसे एक युवक पर तलवार से लगातार हमला किया गया. सिर्फ तलवार ही नहीं. युवक को लात घूसे से भी मारा गया है. ये तस्वीर अहमदाबाद शहर के बीचोंबीच की है.