महाराष्ट्र सहित देश के कई हिस्से सूखे की समस्या से जूझ रहे हैं, बिजली संकट भी लगातार गहराता जा रहा है. लेकिन, ये सारी मुसीबतें आम लोगों के लिए हैं. नेताओं के लिए तो ये मजाक के मुद्दे हैं. जहां एक ओर महाराष्ट्र में अकाल से लोग बेहाल हैं, वहीं सूबे के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार जो टिप्पणी करते हैं, वो आपत्तिजनक तो है ही, बेहद शर्मनाक भी है.