मुंबई में आम आदमी का अपने घर का सपना भले ही पूरा न हो लेकिन नेता खुद को गरीब बताकर फ्लैट हथियाने में जुटे हैं. जी हां, आदर्श के बाद मुंबई में एक और हाउसिंग सोसायटी में घोटाले का खुलासा हुआ है. विपक्ष की माने तो इस धांधली का खुलासा सीएजी की रिपोर्ट में हुआ है जिसे सरकार जानबूझकर दबाने में लगी है.