चारा घोटाला मामले में लालू यादव को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई की दलील मान ली है. कोर्ट ने कहा है कि हर केस में अलग-अलग ट्रायल होगा. अब लालू प्रसाद के खिलाफ आपराधिक साजिश का केस चलेगा. सुप्रीम कोर्ट ने आज सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट का फैसला बदल दिया है. शीर्ष कोर्ट ने इस मामले में 20 अप्रैल को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. साथ ही मामले से संबंधित सभी पक्षों से एक हफ्ते के भीतर अपने सुझाव देने को कहा था. अब इस मामले को लेकर बिहार का सियासी माहौल गर्मा गया है. बीजेपी ने नीतीश कुमार को लालू का साथ छोड़ देने की सलाह दी है.