इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रों ने आज जबरदस्त तोड़फोड़, पथराव आगजनी और हंगामा किया. हॉस्टल खाली कराने को लेकर चल रहा विश्वविद्यालय के छात्रों का विरोध-प्रदर्शन बवाल का रूप ले लिया. आक्रोशित छात्रों ने तोडफ़ोड़ करते हुए पुलिस पर पत्थर और बम बरसाए. कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया. पुलिस ने भी हल्का बल प्रयोग करते हुए स्थिति को काबू में किया. कई उपद्रवी छात्रों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके अलावे देखिए दूसरी बड़ी खबरें.