16 दिसंबर के पांच आरोपियों के खिलाफ हत्या, हत्या की कोशिश, डकैती, आप्राकृतिक अपराध और गैंगरेप जैसे मामलों समेत 13 संगीन धाराओं में आरोप तय किए गए हैं. आरोप तय करने के लिए जिन दफाओं का इस्तेमाल किया गया, उनमें दिल्ली के दरिंदों को 10 साल से लेकर फांसी तक की सजा हो सकती है.