गुड़गांव के चीफ ज्यूडियशयल मजिस्ट्रेट रवनीत गर्ग की पत्नी गीतांजलि के कत्ल की गुत्थी लगातार उलझती ही जा रही है. पहले कत्ल को खुदकुशी बताया गया और अब गीतांजलि के घरवालों की शिकायत के बाद पुलिस ने सीजेएम के खिलाफ कत्ल का मामला दर्ज कर लिया है. एफआईआर के मुताबिक सीजेएम को एक बेटा चाहिए था जबकि उनकी दो बेटियां हैं.