scorecardresearch
 
Advertisement

उमर खालिद पर भिड़े छात्र संगठन

उमर खालिद पर भिड़े छात्र संगठन

डीयू के रामजस कॉलेज में ABVP और AISA के बीच जमकर हंगामा हुआ. लेफ्ट से जुड़े छात्र संगठन के छात्र ABVP के खिलाफ रामजस कॉलेज से मॉरिश नगर थाने तक पैदल मार्च निकाल कर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे तभी ABVP के कार्यकर्ता उनका विरोध करने लगे. मौके पर तैनात पुलिस बल ने कई छात्रों को हिरासत में ले लिया. ABVP का आरोप है कि लेफ्ट के छात्र जेएनयू की तरह डीयू कैंपस में भी देश विरोधी नारे लगा रहे थे. वही लेफ्ट का कहना है कि मंगलवार को रामजस में इंगलिश डिपार्मेंट ने उमर खालिद को लेक्चर के लिए बुलाया गया था, लेकिन AVBP के विरोध के कारण लेक्चर नहीं हो पाया, जिसके खिलाफ उनका विरोध मार्च था.

Advertisement
Advertisement