भ्रष्टाचार और दागी नेताओं के खिलाफ जंग छेड़ने वाले अरविंद केजरीवाल को बाहुबली मुख्तार अंसारी से समर्थन लेने में गुरेज नहीं है. काशी का मैदान जीतने के लिए किसी का भी समर्थन लेने को तैयार हैं केजरीवाल. वे बड़ी मासूमियत से कहते हैं, हमने किसी का समर्थन मांगा नहीं है, लेकिन कोई दे दे तो हमें इनकार भी नहीं है.