मुकेश अंबानी पर एफआईआर पर मोदी अब तक क्यों चुप हैं? सियासी मंच से मोदी को कई बार ललकारने के बाद अरविंद केजरीवाल ने ये सवाल अब चिट्ठी लिखकर पूछा है. केजरीवाल ने ये भी पूछा है कि अंबानी से रिश्ते क्या है और अगर आप प्रधानमंत्री बनेंगे, तो अंबानी की कंपनी के लिए गैस की कीमत क्या तय करेंगे- वही, जो यूपीए सरकार तय किए हैं?