गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन इलाके में एक सोसाइटी के फ्लैट से कई दिन पुराना शव बरामद किया गया है. ये शव आर्मी इंटेलिजेंस के रिटायर्ड डायरेक्टर रामनाथन वृन्दगिरी का है. 65 वर्षीय रामनाथन फ्लैट में अकेले रहते थे. पुलिस के मुताबिक वो चार साल पहले रिटायर हुए थे और पत्नी से तलाक हो चुका था. फ्लैट कई दिनों से बंद था. अंदर से बदबू आने पर सोसाइटी के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फ्लैट का तोड़कर शव बाहर निकाला. फिलहाल रामनाथन की मौत की वजह का पता नहीं चल पाया है. शव पोस्टमॉर्टम के लिये भेजा गया है.