दिल्ली की मशहूर जामा मस्जिद के शाही इमाम ने अपने बेटे की दस्तारबंदी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को न्योता नहीं दिया है. जबकि उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ समेत दूसरे कई देशों को मेहमानों को न्योता दिया है. शाही इमाम की दलील है कि नरेन्द्र मोदी अब तक खुद को मुसलमानों से नहीं जोड़ सके हैं. उनका कहना है कि नरेन्द्र मोदी ने मुसलमानों के लिए ऐसा कुछ भी नहीं किया है जिससे उनमें भरोसा जग सके. जामा मस्जिद के इमामों की दस्तारबंदी शाहजहां के समय से होती आ रही है.
delhi shahi imam not invited modi in dastarbandi programme