जिस सोने की खोज की खबर से पूरे देश में खलबली मची हुई है, जिस खजाने की खोज में भारत सरकार की एजेंसिया लगी हुई हैं. उसी खजाने की बात को शनिवार को खारिज कर दिया गया और खारिज करने वाले कोई और नहीं खुद खुदाई कर रही संस्था है. अब सवाल ये है कि जब खजाना नहीं तो खुदाई क्यों? क्या इस खुदाई का कोई भी वैज्ञानिक आधार है या ये सिर्फ एक तमाशा है.