उत्तर प्रदेश का उन्नाव शहर सपने में आए सोने की चमक से चमकने लगा है. एक साधु के सपने में आए सोने के तहखाने पर सरकार ने खुदाई का फैसला किया तो मेला लग गया. अब उन्नाव का डौंडिया खेड़ा गांव एक मजमे का नाम है.