रेल किराए के बाद जल्द देश वासियों को डीजल और एलपीजी की महंगाई का झटका लगेगा. सरकार ने डीजल और एलपीजी के दाम जल्द बढ़ाने की घोषणा कर दी है. पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली ने कहा है कि डीजल और एलपीजी के दाम जल्द बढेंगे. आजतक को जानकारी मिली है कि डीजल के दाम 2 से 3 रुपए प्रति लीटर बढ़ाए जा सकते हैं, वहीं एलपीजी 50 से 100 रुपए महंगा हो सकता है.