scorecardresearch
 
Advertisement

बंसल ने पिछले दरवाजे से बढ़ाया रेल किराया

बंसल ने पिछले दरवाजे से बढ़ाया रेल किराया

सत्रह साल बाद कांग्रेस के किसी मंत्री ने रेल बजट पेश किया. चुनावी साल में देश हसरतों से रेल मंत्री पवन बंसल की तरफ देख रहा था. महंगाई के दौर में उम्मीद थी कुछ तोहफों और रियायतों की. लेकिन बंसल ने सीधा वार करने के बजाय सरचार्ज और दूसरे चार्ज में इजाफे कर रेल सफर को और महंगा कर दिया है.

Advertisement
Advertisement