कर्नाटक में बीजेपी आखिरकार बहुमत का जुगाड़ नहीं कर सकी. मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने बहुमत परीक्षण से पहले ही विधानसभा में अपने इस्तीफे का ऐलान कर दिया. भावुक भाषण में येदियुरप्पा बस इतना कह सके कि कर्नाटक की जनता ने 113 सीटें दी होती तो बात कुछ और होती.