उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के भाई पर हाल फिलहाल में कई सवाल खड़े हुए है. सवाल उठ रहे हैं कि उत्तर प्रदेश में माय़ावती के राज के दौरान अचानक लक्ष्मी जी आनंद कुमार पर इतनी मेहरबान कैसे हो गई. आजतक ने आनंद कुमार और उनकी पत्नी विचित्र लता कि कंपनियों की छानबीन की. छानबीन के दौरान जो तथ्य सामने आए, वो चौंकाने वाले हैं.