महाबोधि मंदिर सीरियल ब्लास्ट की जांच कर रही NIA को शक है कि ब्लास्ट को इंडियन मुजाहिदीन के स्लीपर सेल ने अंजाम दिया था. इसीलिए दिल्ली और कोलकाता से लेकर पुणे तक इंडियन मुजाहिदीन के जितने भी आतंकी जेलों में बंद हैं, उनसे दोबारा पूछताछ की तैयारी हो रही है.