scorecardresearch
 
Advertisement

इंडिया 360: NTPC प्लांट में 'मौत का बॉयलर'

इंडिया 360: NTPC प्लांट में 'मौत का बॉयलर'

रायबरेली के ऊंचाहार एनटीपीसी प्लांट में हुए हादसे को चौबीस घंटे बीत चुके हैं. लेकिन दर्द कहीं से कम नहीं हो सका है. मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. गौरतलब है कि शाम के साढ़े तीन बजे जैसे कोई छोटा-मोटा परमाणु विस्फोट हुआ. धरती कंपाती और आकाश को चीरती हुई धमाके की इस आवाज के साथ रायबरेली का एनटीपीसी प्लांट थर्रा उठा. जिंदगियों को भस्म करता हुआ गाढ़े लावे सा धुएं का गुबार उठ कर आसमान में पसर गया और नीचे धरती थरथरा उठी. वहां काम करने वाले लोग प्रचंड भाप में झुलस कर रह गए.

Advertisement
Advertisement