जम्मू के सुंजवां आर्मी कैंप में जैश-ए-मोहम्मद का फिदाइन दस्ता घुस आया. आतंकवादी सेना के क्वॉर्टर को निशाना बना रहे थे यानी उनकी नजर फौजियों के परिवार वालों को नुकसान पहुंचाने की थी. लेकिन हमारे जवानों ने उनकी साजिश को वक्त रहते नाकाम कर दिया. 15 घंटे के ऑपरेशन के बाद फौज ने एक आतंकी को मार गिराया जबकि हमारे दो जवान शहीद हो गए. अभी भी ऑपरेशन जारी है. कुछ और आतंकियों के छिपे होने की संभावना है.