scorecardresearch
 
Advertisement

इंडिया 360: जब पुजारी की बात से भावुक हुए राहुल

इंडिया 360: जब पुजारी की बात से भावुक हुए राहुल

इंडिया 360 में आज देखिए कैसे राहुल ने मोदी सरकार को कई बार कठघरे में खड़ा किया. वहीं, मोदी ने इसका क्या जवाब दिया. साथ ही राहुल ने अपने ताजा इंटरव्यू में एक किस्सा सुनाया. उन्होंने अपनी एक मंदिर यात्रा का जिक्र करते हुए बताया कि कैसे एक पुजारी ने उन्हें सोनिया के लिए उपहार के रूप में शॉल सौंपा और जब उन्होंने फोन पर सोनिया से पुजारी की बात कराई तो पुजारी भावुक हो उठे. ये देख राहुल भी भावुक हो गए.

Advertisement
Advertisement