11 हजार करोड़ के ज्यादा बड़े पीएनबी घोटाले में आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय लगातार छापेमारी कर रही है. प्रवर्तन निदेशालय ने मुंबई में पांच, सूरत में तीन और दिल्ली में एक जगहों पर सर्च ऑपरेशन चलाया. सूत्रों के मुताबिक ईडी ने कई ठिकानों से हीरे, जेवरात और अहम दस्तावेज बरामद करने के साथ उन्हें सील किया. इस महाघोटाले पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच सियासी घमासान छिड़ गया है. कांग्रेस ने सीधे पीएम मोदी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए घोटाले के आरोपी नीरव मोदी के विदेश भागने और उन्हें दावोस ले जाने पर सवाल उठाए तो सरकार की तरफ से रविशंकर प्रसाद ने पलटवार करते हुए कहा कि शीशे के टूटे घर में रहने वाले दूसरों के घर पत्थर नहीं फेंकते.