11 हजार करोड़ से भी ज्यादा रकम के घोटाले पर जब कांग्रेस ने सरकार पर हमला तेज किया तो सारी जांच एजेंसियां एक साथ हरकत में आ गईं. लगातार दूसरे दिन नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के ठिकानों पर छह राज्यों में सर्च ऑपरेशन चला तो ईडी के कहने पर दोनों का पासपोर्ट भी सस्पेंड कर दिया गया. महाघोटाले पर जहां जांच एजेंसियां तलाशी अभियान में जुटी हैं, वहीं राजनेता एक दूसरे पर हमला करने में व्यस्त हैं. लगातार दूसरे दिन इस पर जमकर वार-पलटवार हुए.