पीएनबी के महाघोटाला मामले में सीबीआई ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. जबकि पूरे देश में सरकार की एक और एजेंसी छापेमारी कर रही है. इसी मामले में कांग्रेस और बीजेपी एक दूसरे पर वार का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. पीएनबी के इस महाघोटाले पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप चरम पर है. बीजेपी ने दावा किया कि नीरव मोदी पर मेहरबानी कांग्रेस सरकार के वक्त हुई. उधर, कांग्रेस ने पलटवार करते हुए याद दिलाया कि नीरव मोदी पीएम की चौकीदारी के बीच ठेंगा दिखाकर चलता बना.