अखिलेश यादव की गोमती रिवर फ्रंट प्रोजेक्ट पर योगी सरकार की नजरें टेढ़ी हो गई हैं. योगी आदित्यनाथ ने गोमती किनारे अफसरों की बैठक बुलाकर प्रोजेक्ट के भविष्य पर नई गाइड लाइन जारी कर दी है. योगी ने अफसरों की क्लास भी लगाई और मई तक गोमती को साफ-सुथरा करने का टारगेट भी फिक्स कर दिया.योगी आदित्यनाथ चाहते हैं कि गोमती में गंदे नाले का एक भी बूंद पानी ना गिरने पाए. वो गोमती की सफाई चाहते हैं और साफ-सुथरी गोमती की ही तरह परियोजना के खर्च में भी सफाई चाहते हैं.