उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अपने आवास पर जनता दरबार लगाया. उनके आवास के बाहर लोगों का तांता लगा रहा. इनमें हर वर्ग के लोग थे जो कतार में अर्जी लेकर खड़े थे. खास तौर पर वो मुस्लिम महिलाएं अपनी फरियाद लेकर सीएम योगी के दरबार में पहुंचीं जिन्हें ट्रिपल तलाक की मार झेलनी पड़ रही है.यूपी में सत्ता में आने से पहली बीजेपी ने ट्रिपल तलाक का खुलकर विरोध किया था. अब राज्य में बीजेपी की सरकार है ऐसे में मुस्लिम महिलाएं सीएम योगी से अपनी शिकायत कर न्याय दिलाने की मांग कर रही हैं. उनको भरोसा है कि मुख्यमंत्री इस विषय में कार्रवाई करेंगे. प्रदेश के कोने-कोने तमाम छात्र आए भी प्रतियोगी परीक्षाओं में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए सीएम से शिकायत करने पहुंचे.