अपराधियों के सफाये की आड़ में क्या यूपी के कुछ पुलिस वाले फर्जी एनकाउंटर में शामिल हो गए हैं? ये सवाल खड़ा हुआ है कल रात नोएडा में हुई एक घटना पर. जिसमें एक दारोगा ने जिम ट्रेनर को बेवजह गोली मार दी और एनकाउंटर का नाम देने की कोशिश की. नोएडा कांड के बीच यूपी में एनकाउंटर की खबरें लगातार आ रही हैं. 72 घंटे में 25 एनकाउंटर हुए हैं. पुलिस ने तीन बदमाशों को ढेर किया जबकि 36 को धर दबोचा.