बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने राहुल गांधी को खिलजी की औलाद कहा. इसके बाद से ही विवाद बढ़ गया है. कांग्रेस ने बीजेपी नेताओं के ऐसे बयान को गुजरात चुनाव से जोड़ा. इसके बाद कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ये गुजरात चुनाव में हारने के डर से बौखलाहट का नतीजा है कि बीजेपी नेता ऐसे बयान दे रहे हैं. फिलहाल गुजरात चुनाव में खिलजी-बाबर की एंट्री हो गई है.