सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या के राम मंदिर की सुनवाई के लिए 14 मार्च की अगली तारीख लग गई है. आज अदालत को ये तय करना था कि इस मामले पर रोज़ सुनवाई हो या नहीं, लेकिन दस्तावेज़ों के चक्कर में मामला अगली तारीख तक लटक गया. इससे पहले मुख्य न्यायाधीश जस्टिस दीपक मिश्रा, अशोक भूषण और अब्दुल नजीर की तीन सदस्यों वाली विशेष खंडपीठ में सुनवाई के दौरान बहस में कई अहम बातें सामने आईं.