पिछले महीने अमरनाथ यात्रियों पर हमले का मास्टरमाइंड अबु इस्माइल अब लश्कर के कमांडर के रूप में अबु दुजाना की जगह लेगा. कल पुलवामा में करीब चार घंटे के एनकाउंटर में दुजाना का सफाया हुआ था. इस्माइल को दुजाना का करीबी माना जाता है. कहा जाता है कि घाटी के युवाओं पर उसका खासा असर है. अपुलवामा में मंगलवार सुबह करीब चार घंटे तक चली गोलियों की गूंज अब थम चुकी है, लेकिन आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के कश्मीर कमांडर अबु दुजाना के सफाए के बावजूद जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों की चुनौतियों खत्म नहीं हुई हैं. दुजाना के ढेर होते ही लश्कर की आतंकी फौज में नया रक्त बीज पैदा हो गया है- नाम है अबु इस्लामाइल. देखिया पूरा वीडियो....