मुख्यमंत्री अखिलेश ने इटावा में एक रैली को संबोधित किया. इस मंच से उन्होंने एक बार फिर बिना नाम लिए चाचा शिवपाल पर जबरदस्त हमला किया. अखिलेश ने कहा कि उनसे साइकिल छीनने की तैयारी थी. लेकिन उन्होंने मौका देखकर साइकिल की रफ्तार बढ़ा दी और साइकिल लपकने वाले पीछे रह गए.गौरतलब है कि सपा में हुए पारिवारिक विवाद के बाद अखिलेश पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने और उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के लिए कांग्रेस से हाथ मिला लिया. शिवपाल यादव को इटावा के जसवंतनगर सीट से टिकट भी दिया गया. भले ही शिवपाल ने कांग्रेस से गठबंधन पर कोई बयान नहीं दिया है, लेकिन एक साक्षात्कार में उन्होंने यूपी में फिर से सपा की सरकार बनने की इच्छा जताई थी.