जैसी करनी वैसी भरनी. आज फिर से ये सच साबित हुआ जब एक नाबालिग से रेप केस में आसाराम को आजीवन कैद की सजा सुनाई गई. जोधपुर की अदालत ने आसाराम को गंभीर धाराओं में दोषी माना और फैसला सुनाया कि जब तक आसाराम जिंदा रहेगा काल कोठरी की सलाखों में ही रहेगा. देखें- 'इंडिया 360' का ये पूरा वीडियो.