देशभर में आरक्षण के विरोध में भारत बंद का आहवान किया गया, जिसका असर कई शहरों में देखने को मिला. यूपी, बिहार, पंजाब, झारखंड और मध्य प्रदेश में आरक्षण विरोधियों ने जमकर तोड़-फोड़ और हिंसा की. फिर रुकी ट्रेन....सड़कों पर हंगामा....जलते टायर....नारेबाजी....दुकानों में लगे ताले....और एक-दूसरे पर पत्थर बरसाते लोग. दो अप्रैल के भारत बंद की आग अभी ठीक से बुझी भी नहीं थी कि एक और भारत बंद में हिंदुस्तान को झोंक दिया गया. निशांत चतुर्वेदी के साथ देखिए खास कार्यक्रम इंडिया 360....