scorecardresearch
 
Advertisement

इंडिया 360: पहले जय श्रीराम, फिर माफी

इंडिया 360: पहले जय श्रीराम, फिर माफी

बिहार के नए मंत्री खुर्शीद आलम में जय श्रीराम के नारे क्या लगाए....इस्लाम से निकालने का फतवा जारी हो गया. हालांकि उन्होंने इससे माफी मांग ली है, लेकिन विवाद अभी थमा नहीं है. ये नीतीश कुमार के वो मुसलमान मंत्री हैं, जिन्होंने जय श्रीराम का नारा तो बुलंद किया, लेकिन फतवे के बाद उनके हाथ माफीनामे में जुड गए हैं. नीतीश के विश्वासमत के बाद विधानसभा में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री खुर्शीद आलम को जय श्रीराम का नारा क्या याद आया, फतवे के फंदे में उनकी सांसे घुटने लगी. गुजरात का बनासकांठा भयावह बाढ़ की चपेट में है और यहां से कांग्रेस के छह विधायक बैंगलोर में शरण लिए हुए हैं. सवाल उठ रहे हैं कि बाढ पीड़ित जनता के बीच न होकर विधायक कर्नाटक के रिसॉर्ट में क्या कर रहे हैं. ऐसी  ही तमाम खबरों के लिए देखिए इडिंया 360.....

Advertisement
Advertisement