बिहार के मोतिहारी में भीषण बस हादसा हुआ है. मुजफ्फरपुर से दिल्ली जा रही एक बस मोतिहारी में हादसे का शिकार हो गई जिसमें 22 लोगों के मारे जाने की खबर है. बताया जाता है कि नेशनल हाईवे -28 पर कोटवा के बेलवा के पास बस पलट गई और पलटते ही बस में आग लग गई. बस पर चालक और कंडक्टर समेत 32 लोग सवार थे। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने इस हादसे पर दुख जताया है.