कमर दर्द से परेशान वित्त मंत्री जब सदन में बजट भाषण दे रहे थे, तभी महंगाई से कराह रहा मध्यम वर्ग बजट में खुश होने की वजहें तलाश रहा था. बजट आया, खुश होने के लिए वजहें भी मिली, लेकिन क्या बजट से महंगाई और बेरोजगारी जैसी समस्या का हल निकल पाएगा?