देश में लीकेज का मौसम चल रहा है. चुनाव की तारीख लीक हो रही है. एसएससी के पेपर तो लीक होते रहते हैं और आज तो हद हो गई, जब सीबीएसई के 10वीं और 12वीं के पेपर लीक हो जाने के बाद इम्तिहान ही रद्द करना पड़ा. जरा सोचिए इस देश का एजुकेशन सिस्टम कितना लापरवाह, गैर जिम्मेदार और असंवेदनशील है? ऐसे लाखों बच्चे आज खून के आंसू रो रहे होंगे, क्योंकि सीबीएसई की चूक से उन्हें दोबारा परीक्षा देना होगा, उस मानसिक तनाव और परेशानियों से दोबारा दो-चार होना होगा, जिसे वो चंद घंटे पीछे छोड़ चुके थे, लेकिन इस घटना ने इन छात्रों को फिर से इम्तिहान के दंगल में धकेल दिया है और देश के मानव संसाधन विकास मंत्री के पास अगली बार ऐसा ना होने के खोखले वादे के अलावा कुछ बचा नहीं है. देखिए पूरा वीडियो.....