इंडिया 360 की शुरुआत उस खबर से जिसने पूरे देश को गम और गुस्से से भर दिया है. रोज़ की तरह मां बाप ने अपने बच्चों को तैयार करके स्कूल भेजा था, मगर किसे मालूम था, कि एक भयानक हादसा होगा और जीते जागते मुस्कुराते बच्चे शव में तब्दील हो जाएंगे. हादसे के बाद अब स्कूल के प्रबंधक को हिरासत में लिया गया है.