उत्तर प्रदेश में सरकार बदलते ही गायत्री प्रजापति को लखनऊ में गिरफ्तार कर लिया गया. प्रजापति करीब महीने भर से फरार चल रहे थे. लखनऊ में 15 मार्च को सुबह-सुबह यूपी पुलिस ने प्रजापति को गिरफ्तार किया.वहीं प्रजापति ने अपनी गिरफ्तारी को सियासी साजिश कहा है और पीड़ित परिवार के नार्को टेस्ट की मांग की है. 'इंडिया 360 डिग्री' में पेश है देश के हर कोने की खबर.