योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश की कमान सौंप दी गई है. उन्होंने करीब सवा दो बजे यूपी के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. साथ में 46 दूसरे विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली.बतौर मुख्यमंत्री खुद योगी आदित्यनाथ के अलावा केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा ने उप मुख्यमंत्री और 44 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. इनमें 22 विधायकों को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है. 13 को राज्यमंत्री बनाया गया है और 9 एमएलए को राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार थमाया गया है.