गुरमीत राम रहीम के सिरसा मुख्यालय में जमीन और खेतों में करीब 600 लोगों की हड्डियां और कंकाल मौजूद होने की जानकारी सामने आ रही है. पीआर नैन ने पुलिस को दलील दी है कि डेरा अनुयायियों का ऐसा विश्वास है कि मौत के बाद यदि उनकी अस्थियां डेरे की जमीन में दबा दी जाएंगी, तो उन्हें मोक्ष मिलेगा. हालांकि, पुलिस इस एंगल पर भी जांच कर रही है.