1985 में शाहबानो केस से शुरु हुई तीन तलाक की कानूनी जंग 2016 में शायरा बानो के नाम पर एक बार फिर तेज हुई और 22 अगस्त 2017 को देश की मुस्लिम महिलाओं ने आखिरकार अपना संवैधानिक अधिकार हासिल कर ही लिया. 'इंडिया 360 डिग्री' में देखिए सुप्रीम कोर्ट का पूरा फैसला.