मुंबई के घाटकोपर इलाके में एक रिहायशी इमारत गिर जाने से 12 लोगों की मौत हो गई. मलबे में अभी भी कई लोग फंसे हुए हैं, जिन्हें जिंदा बाहर निकालने के लिए युद्ध स्तर पर बचाव अभियान जारी है. धूल- धूल हो चुकी इमारत के सैकड़ों टन मलबे के नीचे अभी भी कई जानें दबी हैं, उनके अपने ईंट पत्थर हटाकर उन्हें तलाश रहे हैं, लेकिन जैसे वक्त बीत रहा है, सांसें बोझिल होती जा रही हैं.